भिण्ड, 27 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भदाकुर निवासी एक युवक के पेट में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रामसिया पुत्र जोगदार बघेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम भदाकुर ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके रिश्तेदार श्रीकृष्ण पुत्र गुलाब बघेल उम्र 35 साल को घर में पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।