12 साल से फरार आम्र्स एक्ट का इनामी आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 22 अक्टूबर। जिले में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने 10 साल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह को गत दिवस जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 137/10 धारा 25(1)बी आम्र्स एक्ट का इनामी आरोपी लहार चुंगी पर कहीं जाने की फिराक में खडा है। सूचना उपरांत थाना प्रभारी ने साइवर सेल की टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी हथियारों की तस्करी के अपराधों में लिप्त रहा है, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध कई अपराध दर्ज हैं, जिनमें उप्र के मैनपुरी थाना भोगांव में अपराध क्र.75/22, धारा 307, 34 भादंवि के अलावा आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।