भिण्ड, 21 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत ऊमरी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो साल से फरार चल रहे तीन हजार के इनामी स्थाई वांरटी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर ऊमरी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने दलबल के साथ दविश देकर स्थाई वारंटी को भिण्ड शहर के एमजेएस कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। यहां बता दें कि न्यायालय सैयद दानिश अली न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय जनपद भिण्ड के प्रकरण क्र.273/ 2014, धारा 379 में फरार चल रहे स्थाई वांरटी सोनू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम अकोडा की गिरफ्तारी के लिए एसपी भिण्ड द्वारा तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।