जनता से रूबरू होकर मतदान करने की अपील की
भिण्ड, 21 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत विधानसभा चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने मालनपुर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में ग्रामीण जनों के बीच बीएसएफ टुकडी एवं समस्त मालनपुर थाना पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें नगर मालनपुर की गलियों में, उद्योग क्षेत्र एवं हाईवे 719 से एसआरएफ कंपनी होते हुए रिठौरा रोड तक पैदल मार्च किया। इसी प्रकार क्षेत्र के ग्राम तिलौरी, घिरोंगी, हरिराम का पुरा, खुमान का पूरा, लहचूरा का पूरा, टुडीला, गुरिखा, तुकेडा, इकहरा, जिम्मेदार का पुरा, नोनेरा, लटकन का पुरा, सिंघवारी आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च निकाल कर ग्रामीणों से जन संवाद किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी लोग निडर होकर मतदान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस व प्रशासन का सहयोग हमेशा आम जनता के साथ है। अगर कोई शरारती तत्व आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो प्रशासन एवं थाना मालनपुर पुलिस को तत्काल सूचित करें। क्योंकि चुनाव आयोग के कडे निर्देशन में शांतिपूर्वक मतदान कराना है और ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं, यह मेरी सभी जनता से अपील है।