भिण्ड, 21 अक्टूबर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी में नवरात्रि के पावन अवसर पर मां का दरबार आकर्षित रूप से सजाया गया है। जो नौ दिवस तक देवी दुर्गा मां को समर्पित रहता है। इस अवसर पर कंपनी में माता के भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन भी कराया। जिसमें कंपनी प्रबंधन ने बढ-चढकर रिश्ता लिया। भजनों पर नाचे प्रबंधन एवं ठेकेदार जवाहर सिंह यादव ने मां के दरबार में चार चांद लगा दिए, फैक्ट्री प्रबंधन माता के भजनों पर ठुमके लगाए। वहीं मालनपुर नगर में माता के दरबार 12 स्थान पर सजाए गए हैं।
बता दें कि कंपनी में हर वर्ष इसी तरह भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जाता है। ग्वालियर से आए कलाकारों ने भजन सुनने के लिए नवरात्रों में भक्तों का तांता लग जाता है। इस अवसर पर उपस्थित रहे सूर्या रोशनी जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी, सूर्य हाईमस्ट पाइप डिवीजन हेड मानसिंह शेखावत, मुकुल राय, अमरदीप सिंह तोमर, ललित, पुरुषोत्तम लाल पुरू, विनोद सिंह राजपूत, संजय सिंह कुशवाह, छोटेसिंह भदौरिया ठेकेदार एवं समस्त सिक्योरिटी टीम और सूर्य परिवार माता के भजनों में लीन रहा।