भिण्ड, 20 अक्टूबर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत गोहद-गाता रोड मौजा गजूखेरिया में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक प्रौढ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
झांकरी चौकी पदस्थ आरक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने जानकारी के देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर में भारत सिंह पुत्र बाबूसिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी ग्राम गिरगांव अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी गोदह-गाता रोड पर मौजू गजूखेरिया में रामवीर पटेल के खेत के सामने किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।