भिण्ड, 19 अक्टूबर। आलमपुर कस्बे में स्थित प्राचीन हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर नवरात्रि के चलते दर्शनार्थियों की संख्या हर रोज बढती जा रही है। माता के दरवार में जहां सुबह के समय जल चढाने वाली महिलाओं की अपार भीड लगी दिखाई देती है। तो वहीं मातारानी के दरवार में सुबह एवं शाम के समय होने वाली महाआरती में सैकडों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर गुरुवार पंचमी के दिन शाम की आरती के दौरान मातारानी के दरवार में छप्पन भोग लगाया गया और इसके पश्चात दर्शनार्थी को छप्पन भोग वितरित किया गया।
हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर पंचमी के दिन बच्चों सहित महिलाएं, पुरुष दर्शनार्थियों की जबरदस्त भीड देखी गई। समूचा मन्दिर परिसर बच्चों सहित दर्शनार्थियों से खचाखच भरा हुआ था और माता के गगनभेदी जयकारों से गूंज रहा था। नवरात्रि के अवसर पर समूचे मन्दिर परिसर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। नवरात्रि की पंचमी के दिन आलमपुर कस्बे में स्थापित की गई देवी प्रतिमाओंं एवं जवारों की झांकी में भी दर्शनार्थियों की भीडभाड रही।
रतनगढ माता पर जाने वाले भक्तों के वाहनों की लगी कतार
नवरात्रि के अवसर पर रतनगढ माता मन्दिर पर लगने वाले विशाल मेला में मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक भक्तगण विभिन्न वाहनों के माध्यम से आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग से गुजरते हैं। इसी के चलते आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर रतनगढ माता मन्दिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की दिन-रात कतार लगी दिखाई दे रही है।