भिण्ड, 19 अक्टूबर। शहर के वाटर वक्र्स नर्सरी गेट के सामने स्थित दिनेश सिंह भदौरिया स्मृति पार्क में श्रीमद् देवी भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 अक्टूबर से किया जा रहा है।
कथा का वाचन रामजीवन शुक्ला कानपुर द्वारा किया जा रहा है। कथा पारीक्षत स्नेहलता-नमोनारायण दीक्षित, सूरज भदौरिया पुत्र स्व. दिनेश सिंह भदौरिया आगरा एवं मालती-नवलकिशोर मिश्रा हैं। कथा का समापन, पूर्ण आहुत एवं प्रसाद वितरण के साथ 23 अक्टूबर को किया जाएगा। कथा व्यवस्थापक एवं आयोजकों ने आस-पास क्षेत्र के धर्म प्रेमियों से कथा का रसपान करने का आह्वान किया है।