भिण्ड, 18 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम के निर्देशन में स्वीप प्लान के अंतर्गत शा. उमावि क्र.दो के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में मतदान करेंगे और कराएंगे की थीम पर लोगों को जागरुक कर बताया कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बडी शक्ति है। आप अपने मत को पहचानें और उसका सही उपयोग करें, मतदान अवश्य करें। रैली में जिला निर्वाचन यूथ आईकॉन राधेगोपाल यादव, बीईओ भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया, बीआरसीसी भिण्ड रामबिहारी शर्मा, सह समवयक भिण्ड अशोक पवैया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।