अवैध गिट्टी से भरा ट्रक पकडा, मामला दर्ज

भिण्ड, 18 अक्टूबर। गोरमी थाना पुलिस ने गोरमी-पोरसा रोड पर बुधारा पुल से बिना रॉयल्टी की गिट्टी को ट्रक सहित बरामद की आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 414 भादंवि, मप्र खनिज अधिनियम की धारा 18(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को मंगलवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अवैध रूप से गिट्टी से भरा एक ट्रक पोरसा रोड से जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधारा पुल पर पहुंची, तभी वहां से गिट्टी से भरा एक ट्रक निकल रहा था जिसे पुलिस ने रोक कर चालक से रॉयल्टी मांग तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस गिट्टी एवं ट्रक को बरामद कर लिया है, जिसकी कुल कीमत छह लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने अपना नाम अमृतलाल उर्फ भूरे निवासी ग्राम जसराम का पुरा गोरमी बताया है।