भिण्ड, 18 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्ती के लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत आलमपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम अरुसी से एक युवक को पुलिस ने 315 बोर देसी अधिया व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने बताया कि मुखिबर से सूचना मिली एक युवक 315 बोर की अधिया लिए किसी गंभीर अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने हमराह फोर्स के साथ घेराबंदी कर पकड लिया और नाम पूछा तो उसने अपना नाम अरविंद उर्फ बंटू पुत्र रामसेवक शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी अरुसी बताया। आरोपी के कब्जे से एक अधिया के साथ जिंदा कारतूस जब्त कर मामला विवेचना में ले लिया है। इस कार्रवाई में आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, एसआई अभिषेक राय, अनुराग छारी, कन्हैया एवं समस्त पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।