भिण्ड, 17 अक्टूबर। आलमपुर कस्बे केवार्ड क्र.एक में दुर्गादास राठौर पार्क के पास, वार्ड क्र. सात में बस स्टेण्ड के पास सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर देवी मां के भव्य पण्डाल सजाकर मातारानी की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। मातारानी के दरवार में रात्रि के समय होने वाली आरती में सैकडों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं।
वहीं नवरात्रि के चलते कस्बे में स्थित प्राचीन हरिहरेश्वर मन्दिर एवं कांमाक्षा देवी मन्दिर पर दर्शनार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। कस्बे के हरिहरेश्वर मन्दिर एवं कांमाक्षा देवी मन्दिर पर जहां सुबह के समय माता के दरवार में जल चढाने वाली महिलाओं की अपार भीड लगी दिखाई देती है। तो वहीं मन्दिर पर शाम के समय होने वाली महाआरती में सैकडों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। माता की आरती के पश्चात भजन कीर्तनों का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता है। नवरात्रि के अवसर पर कस्बे के कई भक्तों ने अपने घरों में जवारे भी बोए हैं। इसके अलावा माता के अनेक उपासक व्रत रखकर माता की भक्ति में लीन हैं। नवरात्रि के चलते इस समय समूचा आलमपुर कस्बा माता के जयकारे से गूंज रहा है।