अटेर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 945 हितग्राहियों ने लिया लाभ

भिण्ड, 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के आदेशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया। जिसमें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि आयुष्मान मेलों का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है, जिससे स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संवर्धन, जांच कर बीमारियों की पहचान की जा सके एवं वेलनेस गतिविधि, स्वस्थ्य खानपान के संबंध में जानकारी दी जा सके। इसके लिए आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान मेले का आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए है, जो कि विशेष स्वास्थ्य सेवाओं से बाहर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर के स्वास्थ्य शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अटेर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता की।