भिण्ड, 11 अक्टूबर। लहार थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम लालपुरा के हार में हत्या की घटना को अंजाम देने के मामले में फरार 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना लहार में चार जून 2019 को फरियादी राजवीर पुत्र गजेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत सिंह के खेत के पास ग्राम लालपुरा के हार में आरोपी द्वारा अपनी दोनाली बंदूक से जान से मारने की नियत से फायर किया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लहार में अपराध क्र.220/19, धारा 307, 147, 148, 149, 302 भादंवि एवं 25/27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में इनामी बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इसी क्रम में एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को थाना क्षेत्र लहार के अंतर्गत मंगलवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त मामले का इनामी आरोपी ग्राम रावतपुरा सानी में छिपा हुआ है। सूचना के उपरांत तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दविश दी गई तो आरोपी पुलिस टीम को आता देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे दबोच लिया गया।