24 ग्राम पंचायतें एवं नगर पालिका क्षेत्र किया गया है शामिल
भिण्ड, 07 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद भिण्ड को नगर पालिक निगम का दर्जा मिल गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा अधि सूचना जारी कर दी गई है। नगर पालिक निगम भिण्ड में नगर पालिका परिषद भिण्ड का संपूर्ण क्षेत्र एवं 24 ग्राम पंचायत मुख्यालयों सहित कुल 38 गांवों को शामिल किया गया है।
नगर पालिक निगम भिण्ड की परिसीमाओं में जिन ग्राम पंचायतों एवं गांवों को शामिल किया गया है, उनमें ग्राम पंचायत बिरधनपुरा एवं ग्राम रहला, ग्राम पंचायत दबोहा, बबेडी, डिडी, बाराकलां, जामपुरा अतरसूमा, कीरतपुरा, चंदनपुरा, मंगदपुरा, चंदूपुरा, खादरगऊघाट, लक्ष्मीपुरा, हेवदपुरा, कुम्हरौआ, रछेडी, जामना, चरथर, रतनूपुरा, मानपुरा, दीनपुरा, बिजपुरी, भटमासपुरा, सालिंगपुरा, बिल्हौरा, धरई, नालीपुरा, पुर, शाहपुरा, भुजपुरा, कुसमार, उदोतपुरा, मिहोनी, मुडियाखेरा, बक्सीपुरा, सिमराव, कुरथरा, जवासा तथा नगर पालिका परिषद भिण्ड का संपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।