मेहगांव नप में 21 करोड के विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण

भिण्ड, 07 अक्टूबर। मेहगांव नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया ने 21 करोड के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
नप अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के प्रयासों से लगभग 21 करोड रुपए की राशि पिछले चार महीनों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगर परिषद मेहगांव को प्राप्त हुई। इस राशि से निर्मित कार्यों का लोकार्पण एवं निर्मित कराए जाने वाले कार्यों का भूमि पूजन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा किया गया।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा दी गई विकास कार्यों की इस सौगात के उपलक्ष में निकाय अध्यक्ष राठौर ने पुष्पहार पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं शॉल और श्रीफल भेंटकर राज्यमंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने अंत में आभार प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर नप उपाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, पार्षदगण केशव राठौर, बदन सिंह राठौर, हेमंत गुर्जर, बल्लू पाल, राकेश चौधरी, पूर्व पार्षद विजयरानी राठौर, रानी राठौर, परिषद के सहयोगी पूर्व पार्षद रामजीलाल बाल्मीक, सीएमओ मनोज शर्मा, नगर की जनता जनार्दन, पत्रकार गण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।