क्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा मेहगांव में वार्षिक आमसभा का आयोजन

भिण्ड, 07 अक्टूबर। क्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा गत 30 सितंबर को मेहगांव में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विकास विभाग मेहगांव अशोक चतुर्वेदी, एमके जैन, भास्कर जोशी, भोपाल के अधिकारी मेहन्द्र पाल ने बताया कि जैविक खाद का उपयोग करें तो यूरिया एवं डीएपी से बचत कर सकते हैं, खाद का किसान समय पर भण्डार करें जिससे असुविधा से बचा जा सके। कंपनी के सीईओ हनुमंत सिंह ने कंपनी के गठन एवं उद्देश्य, लाभ एवं हानि के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर कंपनी के 300 शेयर धारक तथा कंपनी के सभी सदस्यों उपस्थित रहे।