हारजीत का दांव लगाते तीन जुआरी गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 25 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बरगद वाली गली सरसई का पुरा भिण्ड से पुलिस ने तीन लोगों हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को देहात थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सरसई का पुरा में बरगद वाली गली में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 1250 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछत के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नारायण वाल्मीक निवासी ग्राम बबेड़ी, अनिल कुमार जाटव निवासी दर्पण कालोनी भिण्ड, ज्ञानरी धोबी निवासी जामुना रोड भिण्ड बताए हैं।