अज्ञात बाईक सवार ने लूटा मोबाइल, मामला दर्ज

भिण्ड, 25 सितम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत कनावर रोड ऊमरी में अज्ञात आरोपी ने फरियादी का मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रदीप पुत्र यादवेन्द्र सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी कनावर रोड ऊमरी ने पुलिस को बताया कि गत 15 सितंबर को वह अपने घर जा रहा था तभी एक अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आया और उसका मोबाइल जेब में से खींच ले गया। मोबाइल की कीमत लगभग दस हजार रुपए बताई जा रही है।