भामाशाह जीव दया स्थल के शुभारंभ के साथ-साथ पार्क का हुआ भूमिपूजन
भिण्ड, 03 अक्टूबर। भामाशाह जीव दया स्थल हाउसिंग कॉलोनी चंदू की तिवरिया के पास का मंगलवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह के कर कमलों से शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही यहां 57 लाख 13 हजार 435 रुपए की राशि से पार्क का निर्माण भी होगा। जहां पशु-पक्षियों की देख-रेख, इलाज एवं पालन पोषण किया जाएगा।
बता दें कि पिछले सात वर्षों से पशु पक्षियों की मदद भामाशाह पशु पक्षी आहार योजना समिति भिण्ड करती आ रही है। पूर्व में पुराने रेल्वे स्टेशन पर अस्थाई रूप से जगह निर्धारित कर चोटिल एवं असहाय पशु पक्षियों की मदद की जाती थी, लेकिन रेल्वे द्वारा उस जगह को खाली कर दिया गया, जिसके बाद असहाय पशु पक्षियों पुन: परेशानी हुई। जिसके बाद भामाशाह समिति ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने पशु पक्षियों के लिए स्थाई व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने चंदू की तिवरिया के पास जगह चिन्हित कर पार्क का निर्माण करवाकर पशु-पक्षियों के रहने की व्यवस्था के लिए आवश्वासन दिया था। मंगलवार को भामाशाह समिति के सरंक्षक के रूप में विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने पार्क निर्माण के भूमिपूजन के साथ-साथ जीव दया स्थल का शुभारंभ भी किया। यहां जनसहयोग द्वारा दान की गई राशि एवं आहार की मदद से पशु-पक्षियों का पालन-पोषण एवं देख-रेख की जाएगी। कार्यक्रम में पशु-पक्षियों के सहयोग में भूसा, दाना एवं आर्थिक सहयोग किया। वहीं एक छात्र ने अपनी सालभर की छात्रवृत्ति सहयोग के रूप में दान की।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा केशव सिंह भदौरिया, पार्षद यश जैन, राहुल जैन, भूरे यादव, रामाधार सिंह तोमर, समाजसेवी दीपक सक्सेना, नवल शुक्ला, राहुल जैन, बडेसिंह कुशवाह, ऋषि जैन, भोलसिंह कुशवाह, ऋषभ जैन, दिनेश जैन, हिमांशु खत्री, मोनिका खत्री, इति खत्री, धर्मेन्द्र कुमार जैन, सौरभ जैन, दिवाकर जैन, संजय अग्रवाल, आरती अग्रवाल, राजेश जैन, लवेश अग्रवाल, मनीष जैन, पवन कुमार जैन, अशोक बाल्मीक, शिवशंकर भदौरिया सहित सैकडों समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।