केन्द्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी आज भिण्ड आएंगी

प्रबुद्धजन सम्मेलन में होंगी मुख्य अतिथि

भिण्ड, 03 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा और समर्पण जन्मदिन पर सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत चार अक्टूबर को बद्रीप्रसाद की बगिया में जिला स्तरीय प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत सरकार की केन्द्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि जिला स्तरीय प्रबंध सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ नागरिक गण एवं प्रबंध जान शामिल होंगे इसकी व्यापक तैयारियां प्रारंभ की जा रही है। सम्मेलन में राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी का हम सबको मार्गदर्शन प्रति होगा। उन्होंने मण्डल अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जिले के सभी 26 मण्डल में निवासरत इंजीनियर, डॉक्टर, प्रिंसिपल, एडवोकेट तथा समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे प्रबुद्धजन की सूची बनाकर जिला कार्यालय में मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें समय से सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया जा सके।