भिण्ड, 03 अक्टूबर। फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि चार अक्टूबर को जिले के सभी 2034 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उन्हें मतदाता सूची की एक मुद्रित प्रति एवं एक प्रति सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश सहित भोपाल जिले में फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दो अगस्त से शुरू हुआ था। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे। कलेक्टर ने बताया कि चार अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केन्द्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक आज
भिण्ड। फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023- अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने कहा कि अध्यक्ष/ सचिव, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बैठक में निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित हों।