भिण्ड, 02 अक्टूबर। शहर में साहित्यिक अनुष्ठान की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने वाली संस्था मप्र लेखक संघ भिण्ड का वार्षिक आयोजन ‘काव्य उजास’ इस वर्ष तीन अक्टूबर को जयश्री गार्डन रेलवे क्रॉसिंग के पास अटेर रोड भिण्ड में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उजास पितृ तर्पण कवि सम्मेलन भी होगा।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालक डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला ने बताया कि साहित्यिक संस्था उजास तथा डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में होने वाले इस वार्षिक आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. अंजना कुमार कानपुर, राजकुमार भरत एटा, वीरेन्द्र तिवारी उरई, एडवोकेट वेदप्रकाश मणि अलीगढ, हरिहर सिंह मानसभृंग लहार, डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र रौन, हरिबाबू शर्मा मिहोना, किशोरीलाल बादल भिण्ड, इन्द्रबहादुर सिंह भदौरिया किशूपुरा, श्रीकृष्ण शर्मा नखनौली, आशुतोष शर्मा नंदू अटेर, धर्मेन्द्र त्रिपाठी मधैयापुरा काव्य पाठ करेंगे।