राज्यमंत्री लोधी आज मेहगांव के अशोखर आएंगे

भिण्ड, 30 सितम्बर। प्रदेश सरकार में मंत्री राहुल लोधी मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अशोखर में स्व. हरिसिंह नरवरिया एवं रामधन सिंह के स्मृति में नवीन गेट निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही समाज के शहीद सेनिकों की श्रृद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
मप्र सरकार के मंत्री राहुल लोधी अपने निर्धारित एक दिवसीय प्रवास के तहत एक अक्टूबर को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आशोखर आएंगे। वे दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व निगम अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया करेंगे एवं नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।