पीएचई से सेवानिवृत्त हुए राठौर का किया भव्य स्वागत

भिण्ड, 30 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग में पदस्थ पूरन सिंह राठौर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। पीएचई कार्यालय में उन्हें भव्य विदाई दी गई। इसके अलावा उनके इष्ट मित्रों ने सेवानिवृत्ति पर उनका भव्य स्वागत किया।
तदुपरांत सेवानिवृत्त होने पर पूरन सिंह राठौर का शहर के गौरी किनारे स्थित कार्यालय परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। वहां मौजूद उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर मिष्ठान खिलाया और वितरित किया। साथ ही उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। इसके बाद कई चार पहिया वाहनों के साथ उन्हें विदाई देते हुए उनके निज निवास शहर के भीमनगर स्थित न्यू राठौर कॉलोनी तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर राममोहन राठौर, पवन राठौर, अशोक शर्मा, रूपेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र राठौर, देवेन्द्र कुशवाह, शिवम सविता, वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।