भिण्ड, 30 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कचोंगरा स्थित डेम में नहाने गए एक व्यक्ति डेम में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सत्यपाल पुत्र श्रीफू ल भदौरिया निवासी ग्राम रूपसहाय का पुर ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार की दोपहर में उसका रिश्तेदार रामू पुत्र राजू उर्फ चन्द्रशेखर भदौरिया ग्राम कचोंगरा स्थित डेम में नहाने गया था, जहां नहाते समय गहरे गड्डे में डूबने से उसकी मौत हो गई।