भिण्ड, 29 सितम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर नगर परिषद में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का योमे बिलादत (जन्मदिन) जसने ईद मिलन मिलादुन्नावी के त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इसके चलते मालनपुर नगर में शीतला मन्दिर गली मस्जिद से सती माता मन्दिर, हनुमान चौराहा, सब्जी मण्डी एवं रिठौरा रोड क्षेत्र से कौमी सदभावना से जुलूस डीजे साउंड मोटर साइकिलों पर झण्डा लगाकर शांतिपूर्वक निकाले गए।
मालनपुर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव के निर्देशन में क्षेत्र में पुलिस के जवान समूची सुरक्षा के रूप में जुलूस के साथ देखे गए। इस मौके को खास बनाने के लिए स्थानीय मस्जिदों पर पूर्व से तैयारी की गई ईद मिलादुन्नावी के मौके पर सुबह 11 बजे से जुलूस निकालना प्रारंभ हुआ। जिसका विभिन्न समुदाय के लोगों ने भी जगह-जगह स्वागत किया। जलेबी आदि स्वल्पाहार वितरण किया। लोगों ने कौमी एकता एवं सदभावना की मिसाल पेश की, जिसके बाद समुदाय के लोगों ने इबादत माहो में पहुंचे, यहां नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी।