भिण्ड, 17 सितम्बर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जौरी ब्राह्मण में एक घर से अज्ञात चोर आभूषण तथा नगदी सहित करीब एक लाख रुपए कीमती मशरूका चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अवधेश पुत्र देवीराम शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम जौरी ब्राह्मण ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में मैं अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। घर के अन्य लोग बाहर बैठक में सो रहे थे। सुबह करीब छह बजे मेरी पत्नी ने जागकर अंदर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से कुंदी डली थी, तब उसने मुझे बताया, फिर मैं दूसरे झीने से घर के अंदर उतरकर दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पडा था, जब बक्सा और अलमारी चेक की तो उसमें से पुराने इस्तेमाली एक जंजीर सोने की, एक मंगलसूत्र सोने का, चार अंगूठी, चांदी की पायल छह जोडी, एक ब्रेसलेट एवं बक्से में रखी नगद राशी गायब थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताया जा रही है। अज्ञात चोर पीछे से दीवार से चढकर घर के अन्दर आए और गैलरी के दरवाजे की कुंदी डालकर सामान चुरा ले गए।