भिण्ड, 17 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वे जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने सेवा एवं सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वच्छता अभियान चलाकर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए गए एवं अस्पताल परिसर में स्थित हनुमान मन्दिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। तत्पश्चात बच्चो को प्रसाद में लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला मंत्री राजकुमार जैन मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की।
मुख्य अतिथि जिलामंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि आज हम सब कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा एवं सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। इसके तहत ही आज हम सब लोग फल वितरण, हनुमान चालीसा जैसा महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार अस्पताल में गरीब असहाय व्यक्ति को फल वितरण करना भी परोपकार का कार्य है। हमारे प्रधानमंत्री स्वच्छता पर हमेशा जोर देते हैं, स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि आज हमें खुशी है कि हम सेवा एवं गरीब कल्याण के महत्वपूर्ण नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण की महत्वाकांक्षी योजना चलाकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया है, आज भारत ही नहीं पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी को अपना ग्लोबल नेता मान रहा है। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने विचार रखे एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों कार्यकर्ता महाकुंभ एवं शक्ति केन्द्रों पर आयोजित होने वाली बैठकों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं आभार पिछडा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रताप सिंह नरवरिया ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह, मण्डल उपाध्यक्ष रामवीर गुर्जर, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, दिनेश यादव, किसान मोर्चा के मण्डल महामंत्री मोनू शर्मा, मण्डल मंत्री भाजपा शिवराज यादव, उज्ज्वल कटारे, बृजकिशोर थापक, रिंकू यादव, राहुल राजौरिया, उत्तम शुक्ला, राहुल थोकदार, सोनू यादव, रणवीर परमार, रज्जन भदौरिया, गोपाल तोमर, राहुल कटारे, राजेश मिश्रा, रिंकू दीक्षित, अजय तिवारी, नरेन्द्र शर्मा, अटल बिहारी ओझा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।