शिविर में 45 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित
ग्वालियर, 17 सितम्बर। सेवार्थ जन कल्याण समिति एवं रतन ज्योति नेत्रालय के सामजस्य से शिवपुरी, ग्वालियर, मऊरानीपुर, करैरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निम्न आय वर्ग एवं सभी के लिए उनके सुविधा हेतु वहां शिविर लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर लाकर उनका ऑपरेशन कर उन्हें वापस उनके स्थान पर पहुंचाया जाता है।
सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा तालबेहट जिला ललितपुर उप्र के ग्रामीण अंचल में प्रहलाद पटेरिया के माध्यम से संपर्क करके रविवार को प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर पर ग्रामीण अंचल के लोगों के सुविधा हेतु स्व. रामदेवी पटेरिया की स्मृति में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नेत्र परीक्षण शिविर प्रारंभ किया। शिविर में लगभग 150 मरीजों की आंखों की जांच 45 मोतियाबिंद के मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर लाकर उनका ऑपरेशन किया जाएगा एवं उनको एक दिन बाद वापस गांव पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया।
सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि इस क्षेत्र में यह पहला शिविर है और उपस्थित युवा वॉलिंटियर्स से बात हुई है कि ग्रामीण अंचल में लोगों को सजग कर और भी इस तरह के नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। जिससे कि इस क्षेत्र में अंधत्व निवारण पूरी तरह से समाप्त हो जाए। उन्होंने रामायण की चौपाइयों के माध्यम से बताया कि दान की परंपर हमारे समाज में आदिकाल से चली आ रही है, उसका महत्व और हमें किसी न किसी रूप में समाज को अपने जीवन से कुछ ऐसा दान करना चाहिए। मैं समझता हूं कि नेत्रदान से बडा कोई दान नहीं है। पूरे जीवन का चक्र इन आंखों के द्वारा ही संभव है। अन्यथा जीवन में अंधेरे के अलावा और कुछ भी नहीं है। हमारी समिति का यह प्रण है कि हम निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ ऐसा भी कार्य करें जो कि स्वर्णिम भारत की नींव डाल सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत मेजर मनोज पाण्डे एवं अध्यक्षता सुदामा प्रसाद पटेरिया ने की। अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि शिक्षा स्वास्थ्य और न्याय रूपी हवन यज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं, वह राष्ट्र नैसर्गिक रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर होता है। रतन ज्योति नेत्रालय के प्रतिनिधि विनोद भदौरिया ने उपस्थित जन समुदाय से इस तरह के शिविरों के आयोजन की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि हमारा चिकित्सा समूह सदैव आपकी सेवा में संलग्न रहेगा। इस अवसर पर डॉ. आशीष, डॉ. अर्जुन गोस्वामी, डॉ. सत्येन्द्र अग्निहोत्री तथा उनका टेक्निकल स्टाफ भी उपस्थित था। जीतू पाण्डे, भगवान सिंह, प्रहलाद पटेरिया एवं अन्य स्वयं सेवकों ने शिविर को सफल बनाने में मदद की। हमारा समूह आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है।