कस्तूरी देवी विद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 16 सितम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में पॉस्को एक्ट 2012 (वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015) के संबंध में वनस्टॉप सेंटर भिण्ड एवं कस्तूरी देवी विद्यालय भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
वनस्टॉप सेंटर भिण्ड में आयोजित शिविर में उपस्थित न्यायाधीश भिण्ड अनुराधा गौतम एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने महिलाओं का वाणिज्यिक यौन शोषण, घरेलू-हिंसा, पॉक्सों आदि विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को उनके ऊपर हो रही किसी भी प्रकार की हिंसा को सहकर समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा को बढावा नहीं देना चाहिए, बल्कि निडर होकर न्याययोचित तरीके से अपने अधिकारों को प्राप्त करना चाहिए।
इसी क्रम में कस्तूरी देवी उमावि हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में आयोजित शिविर में उपस्थित न्यायाधीश चन्द्रशेखर राठौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने बच्चों को विशेष जागरुकता सप्ताह अंतर्गत लैंगिक अपराधों के संबंध में विस्तार से बताया कि बच्चों के शरीर को गलत इरादे से छूना या बच्चों के साथ गलत भावना से की गई सभी हरकते पॉस्को एक्ट एवं लैंगिक अपराधों की श्रेणी में आती है। इन सभी अपराधों में कडी सजा का प्रावधान है। भारत सरकार द्वारा बच्चों के विरुद्ध बढते लैंगिक अपराधों की रोकधाम हेतु विशेष कानून लागू किए गए हैं, उनके बारे में विस्तारपूर्वक समझाया एवं इन अपराधों से हमें किस प्रकार से दूर रहना चाहिए इस बारें में संपूर्ण जानकारी दी।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का कार्यालय जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में स्थापित किया गया है। डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजय कुमार त्रिपाठी एवं असिस्टेंट चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल साधना मिश्रा ने विद्यालय के समस्त बच्चों को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के बारे में बताया कि एलएडीसीएस के माध्यम से अभियोजन की ओर से पैरवी करने लिए शासन द्वारा संचालित लोक अभियोजक कार्यालय की अवधारणा के अनुरूप ही लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय के संचालन की अवधारणा है, जिसके तहत अभियुक्तों को आपराधिक मुकद्दमों में अपना बचाव करने के लिए मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापक, विद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं पीएलही भिण्ड जितेन्द्र शर्मा, श्रीकृष्ण सिंह उपस्थित रहे।