अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 16 सितम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड स्थित भूरा सिकरवार गैरिज के सामने गोहद चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार रामशरण पुत्र जबर सिंह शर्मा निवासी ग्राम विरखडी ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड स्थित भूरा सिकरवार गैरिज के सामने गोहद चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसके रिश्तेदार माधवेश पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम काथा थाना लहार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।