कट्टा-कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 16 सितम्बर। जिले के नयागांव एवं असवार थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को कट्टा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम ककहरा मोड पर एक किशोर बारदात की नीतय से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आकाश पुत्र मुन्ना पाण्डे उम्र 17 साल निवासी ग्राम ककहरा बताया है। इसी प्रकार असवार थाना पुलिस ने लोटमपुरा मोड असवार से आरोपी दीपू पुत्र सटके उर्फ सटका वंशकार उम्र 18 साल निवासी ग्राम निसार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक कारतूस बरमाद किया है।