भिण्ड, 16 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत कुम्हरौआ रोड पर एक घर से अज्ञात चोरी सूने घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के गहने व एलईडी टीव्ही सहित 77 हजार का मशरूका चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राहुल सिंह पुत्र सुभाष सिंह भदौरिया उम्र 19 साल निवासी कुम्हरौआ रोड गायत्री मन्दिर के पास भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ बहार गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व एलईडी टीव्ही चुरा ले गया। शुक्रवार को जब घर बापिस आया तो देखा कि घर का सामन अस्त-व्यस्त था और गहने व एलईडी टीव्ही गायब थे। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 77 हजार रुपए बताई गई है।