सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जिला पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिण्ड, 24 अगस्त। सीएम हेल्पलाइन नं.181 की शिकायतों के निराकरण में विगत एक वर्ष के निराकरण में जिला पुलिस का इस माह अब तक का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर उनकी टीम द्वारा शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत संपर्क कर शिकायतों का निराकरण कराया गया। एसपी के इस प्रयास से माह जुलाईं की शिकायतों के निराकरण में ग्वालियर चंबल जोन में प्रथम स्थान पर रहा। जिलावार गे्रडिंग के आधार पर 85.91 प्रतिशत के साथ जिले का पुलिस विभाग प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जिले के सभी एसडीओपी को प्रशंसा पत्र से एवं सभी थाना प्रभारियों एवं थानों उक्त कार्य हेतु पदस्थ कर्मचारियों तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शिकायत शाखा में पदस्थ कर्मचारियों को 500-500 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।