अवैध रूप से सट्टा लगवाते आरोपी पकडा

भिण्ड, 24 अगस्त। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के भिण्डी ऋषि मन्दिर के सामने अवैध रूप से सट्टा लगवाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को बुधवार की रात करीब साढे नौ बजे सूचना मिली कि शहर के भिण्डी ऋषि मन्दिर के सामने अवैध रूप से सट्टा लगवाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बताए गए स्थान पर पहुंचे पुलिस बल ने सट्टा लगवाते नीरज शाक्य पुत्र मुन्नालाल शाक्य निवासी पुरानी बस्ती भिण्ड को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो सट्टा पर्ची, एक पेन एवं 470 रुपए की नगदी जब्त की गई।