शा. ई-पुस्तकालय भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन आज

भिण्ड, 24 अगस्त। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल के अनुदान द्वारा शासकीय जिला ई-पुस्तकालय भिण्ड के नवीन भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम 25 अगस्त दोपहर एक बजे पुराना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्डा रोड भिण्ड में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल दर्ज कैबिनेट मंत्री शैलेन्द्र बरुआ के अलावा अतिथि के रूप में सांसद संध्या राय, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष वर्षा बाल्मीक उपस्थित रहेंगे।

पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिए आवेदन 31 तक

भिण्ड। पैरालीगल वॉलेंटियर्स की नियुक्ति हेतु अब आवेदन 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके पूर्व आवेदन की तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई थी। इच्छुक व्यक्ति 31 अगस्त तक नियमानुसार पूर्व में दी गई वर्णित शर्तों का पालन करते हुए आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड कार्यालय में जमा करा सकते हैं।