तीन अपराधियों पर किया 25 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 22 अगस्त। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए अरुण जाट पुत्र वीरेन्द्र जाट निवासी असोई थाना मौ एवं एक अज्ञात आरोपी पर 10-10 हजार रुपए तथा ऐलकार सिंह पुत्र प्रकाश सिंह उर्फ रामप्रकाश सिह गुर्जर निवासी बिलोनी थाना एण्डोरी जिला भिण्ड पर पांच हजार की ईनाम घोषित की है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण फार्म वेवसाईट पर अपलोड

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 फार्म 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल की वेवसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जो आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध है। साथ ही उक्त फार्म जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों दो से 20 अगस्त तक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष/ सचिव की ओर अवलोकन हेतु भेजे जा रहे हैं।