चाइल्ड हैल्पलाईन कंट्रोल रूम स्थापित

भिण्ड, 22 अगस्त। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग भिण्ड में स्थाई रूप से चाईल्ड हैल्पलाईन कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन वात्सल्य के प्रावधान अनुसार चाईल्ड हैल्पलाईन यूनिट का संचालन जिला स्तर पर कलेक्टर के अधीन किया जाएगा। जिसे ईआरएसएस 112 से इंट्रीग्रेट किया जाना है। कंट्रोल रूम अंतर्गत तीन कक्ष सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग भिण्ड में स्थाई रूप से आरक्षित कर चाईल्ड हैल्पलाईन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें आपातकालीन स्थिति में आए बच्चों को तात्कालिक और पुनर्वास की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना हेतु सी-डेक द्वारा हार्डवेयर वितरण एवं बीएसएनएल द्वारा कनेक्टिविटी का कार्य कराया जा रहा है।