भोजपुर ग्राम भारती का जिला स्तरीय खेलकूद समारोह आयोजित
बम्होरी/रायसेन, 22 अगस्त। ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत भोपाल से संबद्ध भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों की जिला स्तरीय दलीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सरस्वती शिशु मन्दिर कुण्डाली में आयोजित हुई।
सरस्वती शिशु मन्दिर खिरेंटी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शालाबर्रु के छात्रों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और बम्होरी विद्यालय की बहिनों ने खो-खो प्रतियोगिता में कुण्डाली को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय आशापुरी, कुण्डाली, बम्होरी, खिरेंटी और शालाबर्रु से आई (बालबर्ग भैया) कबड्डी की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी प्रकार (बालवर्ग बहिन) खो-खो में कुण्डाली और बम्होरी विद्यालय की बहिनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूत कर दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए भोजपुर ग्राम भारती के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि जीत से गर्व नहीं करना और हार से घबराना नहीं चाहिए। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी खिलाडी निरंतर अभ्यास करते रहें।
जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विद्या भारती को खेलकूद में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त है। जिससे हमारे गांव के छात्र भी विद्यालय, जिला, प्रांत, क्षेत्र और राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में शामिल होकर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं। इस दलीय खेलकूद समारोह में सात टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें भैया-44, बहिनें-21, संरक्षक आचार्य दीदी सात सहभागी हुए। अतिथि स्वागत वीरेन्द्र लोधी, छोटेवीर मेहरा ने किया। इस अवसर पर रघुवीर सिंह श्रीवास्तव, गौरीशंकर लोधी, हरिसिंह लोधी, मदन वर्मा पत्रकार, शिवराज सिंह रघुवंशी, पंकज सेन, प्रेमनारायण राठौर, अमित रघुवंशी, कोच- राहुल साहू, अंकित लोधी आदि आचार्य दीदी और भैया बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व आचार्य शैलेन्द्र लोधी और आभार प्रेमनारायण लोधी ने व्यक्त किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह लोधी ने दी।