दंदरौआ धाम में रामदास महाराज ने किया ध्वजारोहण

भिण्ड, 16 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त स्रह्य पावन पर्व पर महंत1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने मन्दिर परिसर में पुरुषोत्तम संस्कृत विद्यालय एवं पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मनुष्य को फलदार पौधे भी लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। पेड पौधे मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते हैं, मनुष्य के जीवन में शुद्ध पर्यावरण होना चाहिए। इस मौके पर ओमप्रकाश शास्त्री, प्राचार्य भोलाराम शर्मा, अम्बरीश आचार्य, डॉ. सुधांशु गुबरेले, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, दर्शन सिंह लम्बरदार एवं ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।