विधायक कप बालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
भिण्ड, 13 अगस्त। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वालीबाल प्रतियोगिता विधायक कप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलना चाहिए।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 35 टीमों ने भागीदारी की। जो आज जीते हैं वह तो जीते ही हैं लेकिन जो हारे हैं वह अबकी बार अच्छी तैयारी करके आएंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रथम स्थान पर रहे हैं उनको मेरी ओर से 7100 रुपए की नगद राशि, द्वितीय स्थान पर रहे हैं उनको 5100 रुपए की नगद राशि और तृतीय स्थान पर रहे हैं उनको 3100 रुपए की नगद राशि दी जा रही है।
मंच संचालन जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज एवं आभार प्रदर्शन आयोजन प्रभारी साधना तोमर ने किया। इस दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग के रामबाबू कुशवाहा, बृजबाला यादव, योगिता यादव, प्रमोद गुप्ता, नीरज बघेल, अनिल श्रीवास, बादशाह सिंह गुर्जर, राजा मदुरिया एवं निर्णायक के तौर पर सुनील शर्मा, विष्णु त्रिपाठी, सनक सिंह, विजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।