रौन थाना प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 13 अगस्त। स्थानांतरण के चलते रौन थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी मछण्ड कमलकांत दुबे ने निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह एवं थाना स्टाफ मौजूद रहा।
विदाई समारोह के मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि ने कहा कि रौन से मुझे परिवार की तरह स्नेह व सहयोग मिला। ज्ञात हो इनका तबादला शिवपुरी जिले में हुआ है और अब तक वह भिण्ड जिले के रौन थाने में लंबे अरसे से पदस्थ थे। उनके विदाई समारोह में रौन थाना का समस्त स्टाफ, पत्रकार व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।