एनएसएस ने निकाली जागरुकता रैली, हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश

भिण्ड, 13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रविवार को सुबह आठ बजे शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय से परेड चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली गई। प्राचार्य पीएस चौहान के निर्देशन और रासेयो अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आयोजित रैली को हरी झण्डी सेना के रिटायर्ड नायक रमेशचन्द्र दुबे ने दिखाई।
इस अवसर पर डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि हर घर तिंरगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक जारी रहेगा। हम अपने घरों पर पूरे सम्मान और गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लें, विडियो बनाएं उसे हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर पोस्ट करें। अपने सोशियल मीडिया की डीपी पर भी तिरंगे के साथ सेल्फी वाला फोटो लगाएं, इससे लोगो में जागरुकता आएगी। तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, तिरंगा हमारी स्वतंत्रता और अखंडता का प्रतीक है। तिरंगा से हमारा भावनात्मक जुडाव सदैव से रहा है, जो हम भारतीयों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ ही देश की उन्नति के लिए प्रोत्साहित करता है।
प्राचार्य पीएच चौहान ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे स्वाभिमान, सम्मान और गौरव का प्रतीक है, इसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल रोड, खण्डा रोड, परेड चौराहा, शास्त्री चौराहा होकर वापस विद्यालय परिसर पर आकर समाप्त हुई। छात्र हाथों में तिंरगा थामे पूरे जोश और उत्साह के साथ भारत माता के जयकारे और वन्दे मातरम का उच्च स्वर में उद्घोष कर रहे थे। अंत में सभी ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और ध्वज संहिता के पालन की शपथ ली और संकल्प लिया की राष्ट्र की रक्षा के लिए हम सदैव कमर कसकर तैयार रहेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी रमेशचंद्र दुबे, सुरेश शर्मा, सीताशरण गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी, रघुवीर, शक्तिसिंह तोमर, भूपेन्द्र सिंह, नमन तोमर, सचिन ओझा, तुलसी शर्मा, मोहिनी कर्ण, साक्षी गोयल, गुंजन, वंदना, काजल शाक्य, अनुराग, रुचि, रिंकू, विवेक, लक्ष्मी, युवराज, प्रांशी, रितिक, करन, दीपेश बघेल, आर्यन, विकास आदि ने रैली में सहभागिता की।