मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री का लहार हेलीपेड पर हुआ स्वागत

भिण्ड, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय उड्डयन, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का लहार पहुंचने पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, नगरीय प्रशासन आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, पूर्व विधायकगण रसाल सिंह, मुन्नासिंह भदौरिया एवं मुकेश चौधरी और अन्य जन प्रतिनिधियों ने लहार हेलीपेड पर हार फूल माला और गुलदस्ते देकर स्वागत किया।