मालनपुर में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

भिण्ड, 10 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर होने के बावजूद भी मालनपुर के लोगों को अवैध बिजली कटौती का सामना करना पड रहा है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग द्वारा मनमर्जी बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता कि बिजली कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि ना जाने बिजली कब गुल हो जाए। बिजली कटौती से लोगों की पूरी दिनचर्या खराब हो जाती है, सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी रात के समय उठानी पडती है, जब रात में बिजली कटौती होने के बाद गर्मी से बचाव के लिए लोगों को घरों की छतों पर पहुंचते हैं, तो वहां भी मच्छरों का प्रकोप झेलना लोगों की मजबूरी बन जाता है। इतना ही नहीं रात के समय बिजली एक बार ही नहीं जाती, बल्कि कई बार तो कई घण्टों तक गुल हो जाती है, जिसके कारण उमस भरी गर्मी से बच्चे महिलाएं और बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। खासकर मालनपुर और दोगे, क्षेत्र होने के बावजूद लोगों में अवैध बिजली कटौती होने से सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।