करंट लगने से युवक की मौत

भिण्ड, 10 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी कलां में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रिषभ सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह परमार निवासी ग्राम देवरीकलां ने दबोह थाना पुलिस को बताया कि कौशलेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरीकलां गुरुवा को दिन में अपने घर में काम कर रहा था। इसी दरम्यान वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।