दाताराम शास्त्री की दशम पुण्यतिथि पर प्रतिभावान छात्रों हुआ सम्मान
भिण्ड, 07 अगस्त। मनीषी पं. दाताराम भारद्वाज शास्त्री की दसवी पुण्य स्मृति पर नरसिंह मन्दिर परिसर मौ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने स्व. दाताराम शास्त्री के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद कन्या पूजन किया गया। पुण्य स्मृति कार्यक्रम में शा. कन्या विद्यालय की हायर सेकेण्ड्री की छात्रा मिनी अग्रवाल को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने तथा इंडियन ग्लोबल स्कूल के छात्र ऋतिक अग्रवाल को दसवी कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप द्वारा पुरुष्कृत किया। साथ ही सरस्वती शिशु मन्दिर के विद्यार्थियों को भी पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम दंदरौआ महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य और वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में ऐसा कुछ करके जाओ, जिससे लोग आपकी याद करें। पं. दाताराम शास्त्री बापू ने हमेशा सरस्वती विद्यालय के लिए अच्छा कार्य किया था, इसलिए लोग आज उनको याद करते हैं।
शिक्षा से बढक़र कोई पूंजी नहीं : पाठक
मुख्य वक्ता विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के सह प्रांत प्रमुख चन्द्रहंस पाठक ने कहा कि जीवन में कुछ ऐसी पूंजी कमाकर जाओ जिससे लोग आपको याद करें, स्व. पं. दाताराम शास्त्री ने हमेशा दूसरों के लिए भलाई के कार्य किए और आज उनके सुपुत्रों द्वारा उनके कार्यों को प्रगति दी गई। स्व. बापू की आत्मा आज अपने पुत्रों द्वारा समाज में किए जा रहे भलाई के कार्यों को देखकर उनकी आत्मा संतुष्ट हो रही होगी। आज भी लोग उनको याद करते हैं।
वहीं दामोदर प्रसाद लवानिया ने कहा कि सफलता के लिए लोग अपने घर में घोडों के फोटो लगाते हैं, फोटो लगाने से सफलता नहीं मिलती, सफलता के लिए सूरज से पहले उठना पडेगा और घोडे से तेज दौडना पडेगा, तो आपको कोई भी असफल नहीं कर सकता है। शिक्षा और संस्कार ही जीवन का मूल मंत्र है। सवी पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री में टॉप आए दो विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्कूल वैग और टिफिन देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दंदरौआ महंत 1008 रामदास महाराज, भाजपा आजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, विद्या भारती के सह प्रांत प्रमुख चन्द्रहंस पाठक, जॉन प्रभारी गायत्री परिवार दामोदर प्रसाद लवानिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भारद्वाज, इंजी. नरेन्द्र भारद्वाज, मौ नप के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, मुकुट बिहारी शर्मा, कोमल शर्मा, आचार्य रणविजय सिंह यादव सहित क्षेत्र के नागरिक, सरस्वती विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा सभी भाई-बहन सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।