भिण्ड, 30 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन 2023 के निमित्त पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया को जिला संयोजक बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया को जिला संयोजक बनाए जाने पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास है। क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा, उनके पास राजनीतिक अनुभव जनसंघ से है और जिले के हर विधानसभा में अपनी पकड रखते है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, अमित जैन एवं श्याम सिंह राठौर, मण्डल महामंत्री सत्येन्द्र सिंह राजावत, मण्डल मंत्री प्रशांत सोनी, युवामोर्चा के जिला महामंत्री अतिराज नरवरिया, जिला आईटी प्रभारी दीपेश तोमर, जिला सह कोषाध्यक्ष सौरव पुलक, रितेश भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।