भिण्ड, 30 जुलाई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों का औचक निरीक्षण करने अपर आयुक्त मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल गोहद नगर पालिका पहुंचे। इस दौरान दौरान उन्होंने 2023 की तैयारियों को देखा उन्होंने पार्क, सार्वजनिक शौचालय, एमआरएफ एफएसटीपी और कंपोस्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया है, जिसमें निकाय की तैयारियां बारीकी से देखीं।
निकाय का 3आर पार्क एवं नेकी की दीवार सार्वजनिक शौचालय एवं प्लांट को संचालित व्यवस्था में देखकर अपर आयुक्त ने निकाय के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। चंबल संभाग में गोहद नगर पालिका की तैयारियों को सबसे श्रेष्ठ बताया और कहा कि संभाग की अन्य निकायों को गोहद नगर पालिका के प्लांट 3आर पार्क एवं सार्वजनिक शौचालय देखने चाहिए कि तैयारियां कैसे की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान नगर के आम नागरिकों से उन्होंने नगर में स्वच्छता के संबंध में फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के समय संभागीय पीआईयू सुमित सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, स्वच्छता नोडल अधिकारी मनोज उपाध्याय, आकाश त्यागी, एमआईएस एक्सपर्ट आशीष शर्मा, अवदेश यादव, मुकुंद शर्मा, सूर्यवीर सिंह, गिर्राज गुप्ता, अजय प्रताप, फीडबैक फाउण्डेशन टीम से भरतकांत, राहुल, जयपाल, अभिषेक एवं नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।